मथुरा: थाना गोवर्धन पुलिस ने 20 जून को अपहरण हुए 12 वर्षीय किशोर को सकुशल बरामद करते हुए अपहरणकर्ता साधु को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने साधु को थाना बलदेव इलाके के हथकोली गांव के पास से गिरफ्तार किया है। थाना गोवर्धन इलाके के डी.ए.वी कॉलेज के पास कॉलोनी के रहने वाले भोले ने 20 जून 2020 को अपने बेटे 12 वर्षीय लक्ष्मण के अपहरण की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना बलदेव इलाके के हथकोली गांव के पास से अपहरणकर्ता साधु संतोष कुमार उर्फ राजेंद्र पुत्र बाबू 50 वर्षीय निवासी निरावल जिला दतिया मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया और साधु के कब्जे से लक्ष्मण को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया।
एस.एस.पी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि थाना गोवर्धन इलाके के रहने वाले भोले ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मेरे बेटे का अपहरण हो गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी और घटना के खुलासे के लिए टीमों का गठन किया गया था। आज थाना गोवर्धन पुलिस ने अपहरणकर्ता साधु को गिरफ्तार किया और 12 वर्षीय किशोर लक्ष्मण को सकुशल बरामद किया गया है।
पूछताछ के बाद साधु ने बताया है कि मेरा किशोर लक्ष्मण के घर पर रोज का आना जाना था और लक्ष्मण मुझे जानता था। इसीलिए मैं उसे चुपचाप उसके घर से ले गया। मेरी उम्र 50 वर्ष के करीब है, मैं लक्ष्मण को साधु बनाना चाहता था। जिससे कि आगे चलकर लक्ष्मण मेरी सेवा करता इसीलिए मैंने लक्ष्मण का अपहरण किया था।