बहराइच में पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष को धार्मिक भावनाओं को भड़काने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहम्मद शकील खान पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नगर संयोजक गौरव गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी जिसके बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए हुए बहराइच पुलिस ने आरोपी शकील खान को अपनी हिरासत में ले लिया है. आपको बता दें कि बहराइच पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहम्मद शकील खान ने सोशल मीडिया पर देश और धर्म पर अभद्र पोस्ट की थी. फिलहाल बहराइच पुलिस ने आरोपी को गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.