भारत नेपाल सीमा पर स्थित गण्डक बैराज पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 21वी वाहिनी कंपनी के अधिकारी


पटना(बगहा) ।विजय कुमार शर्मा। जवानों और नेपाल के अर्द्धसैनिक बल (एपीएफ) के अधिकारियों और जवानों ने संयुक्त रूप से आज शुक्रवार की सुबह एसएसबी के कंपनी कमांडर काली दास के नेतृत्व में नेपाल से लगने वाली भारतीय क्षेत्र से सटे गण्डक नदी और वीटीआर के सटे 6,8,12 न0 ठोकर नो मेंस लैंड क्षेत्र में शराब तस्करी, वन तस्करी, आपराधिक गतिविधि, असामाजिक तत्वों को रोकने के उद्देश्य से लांग रेंज पेट्रोलिंग किया गया।

इस बाबत जानकारी देते हुए गण्डक बैराज पर तैनात सशस्त्र सीमाबल 21वी वाहिनी के कंपनी कमांडर काली दास ने बताया कि आगामी विधानसभा और लोकसभा उप चुनाव को देखते हुए, इंडो नेपाल सीमा से सटे गण्डक नदी के तटवर्ती इलाके के अलावा वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के चुलभट्टा वनक्षेत्र, लवकुश घाट, गाय घाट, मुसहरी घाट, ठाड़ी घाट, धनहिया दियारा आदि क्षेत्रों समेत गण्डक नदी के दियरा इलाको में भी नेपाली आर्म्ड पुलिस फोर्स के साथ ज्वाइंट पेट्रोलिंग की गई।

इस लांग रेंज पेट्रोलिंग में एसएसबी के प्रशिक्षित डॉग हेली की भी मदद ली जा रही है। इस पेट्रोलिंग में नेपाल की ओर से एपीएफ के इंसपेटर संतोष थापा और एपीएफ व एसएसबी के कई जवान शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *