तेंदुआ की चहलकदमी तेज होने से लोगों में भय


पटना । विजय कुमार शर्मा । तेंदुआ की चहलकदमी के कारण महादेवा सड़क पर आवागमन ठप है। क्षेत्र के लोग अपने माल मवेशी महादेवा पथ तथा समीपवर्ती नदी नालों के पास ले जाने से रोक दिए हैं।

गोनौली वन क्षेत्र के रेंजर अवधेश प्रसाद सिंह ने बताया कि तेंदुआ के चहलकदमी बढ़ने से लोगों को जहां सतर्क किया गया है, वही वन कर्मियों ट्रैकरो तथा गश्ती दलों को अलर्ट करते हुए तेंदुआ के हर गतिविधि पर चौकसी बढ़ा दी गई है।

रेंजर ने बताया कि जांच के दौरान महादेवा पथ पर और आसपास के पहाड़ी नालों के समीप तेंदुआ का पग मार्ग मिला है। उन्होंने बताया कि जहां-जहां तेंदुआ का चहल कदमी है। वह क्षेत्र गांव से सटा हुआ है।

इधर आए दिन तेंदुआ की रिहायशी क्षेत्रों में निकलने से लोगों में सनसनी व डर का माहौल है। लोगों ने वन विभाग से राहत की मांग की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *