नई दिल्ली: सऊदी अरब की अगुवाई में 15वां G-20 शिखर सम्मेलन शुरू, पीएम मोदी भी करेंगे शिरकत - Sahet Mahet

नई दिल्ली: सऊदी अरब की अगुवाई में 15वां G-20 शिखर सम्मेलन शुरू, पीएम मोदी भी करेंगे शिरकत


नई दिल्ली। कोरोना काल के इस महामारी के बीच 15वां जी-20 का दो दिवसीय शिखर सम्मेलन आज से शुरू हो रहा है। इस सम्मेलन में देश के प्रधानमंत्री मोदी भी शिरकत कर रहे हैं। दरअसल, सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सौद के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं।

इस दो दिवसीय सम्मेलन की थीम ‘सभी के लिए 21वीं सदी के अवसरों को हासिल करना’ रखी गई है। यह बैठक वर्चुअल माध्यम से हो रही है। कुछ देर में पीएम मोदी में इस सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में वैश्विक महामारी कोरोना के अलावा कई दूसरे मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। 

अपको बता दें की यह बैठक सऊदी अरब की अगुवाई में हो रही है। इस सम्मेलन में नेता महामारी को लेकर तैयारियों और नौकरियों को बहाल करने के तरीकों और साधनों पर चर्चा कर सकते हैं। एक समावेशी, टिकाऊ और बेहतर भविष्य बनाने के लिए नेता अपना दृष्टिकोण भी साझा कर सकते हैं। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *