लखनऊ: फिर दिखाई दी गंगा जमुनी तहजीब की झलक, सृजन फाउंडेशन ने किया महादान कन्यादान


लखनऊ। देश व प्रदेश भर में सामाजिक मुद्दों पर निरन्तर कार्य करने वाली संस्थाएं अपने-अपने कर्मक्षेत्र में बेहद ही प्रसिद्धि हासिल कर रही है, अपने योगदान व निष्ठापूर्ण व्यवहार से समाज के मध्य में एक अलग ही पहचान बनाने में सफल होती लखनऊ की संस्था सृजन फाउंडेशन जो बालिकाओं व महिलाओं की समस्याओं का निवारण करने का प्रयास करती है। बालिकाओं व महिलाओं को महामारी से बचाने का प्रयास तो कभी शिक्षित व जागरूक करने की कोशिश सृजन फाउंडेशन सदैव समाज हित मे कार्यरत रहती है।

ठीक इन्ही तरह के कार्यो के साथ सृजन फाउंडेशन ने छठ पूजा के अवसर पर सृजन फाउंडेशन व सहयोगियों एवं भारतीय जनता स्वराज सेना के बैनर तले लखनऊ के लालकुआं निवासी कुमारी चांदनी शुक्ला पुत्री श्रीमती गीता शुक्ला एवं श्री राजेश शुक्ला के विवाह में मिलकर यथासम्भव मदद करने का प्रयास किया है। जिसमे 1 अलमारी, 5 सेट साड़ी, 1 सूट, 1 स्टीम आयरन, 1 सेट श्रृंगार का सामान, 30 किलों आटा, 25 किलों गेहू, 30 किलों चावल, 4 किलों डाल, 2 किलों तेल, 1100 नगद धनराशि आदि मदद देने का प्रयास किया गया।

मुख्य रूप से सहयोगियों में मनोज सिंह, मोहम्मद इमरान, अनीता वर्मा, अमित सक्सेना, अर्चना सक्सेना सृजन फाउंडेशन व भारतीय स्वराज सेना के पदाधिकारि जन भी मौजूद रहे इस अवसर पर अमित सक्सेना, अमित सोनकर, मुन्ना लाल यादव व अन्य ने चांदनी शुक्ला के सुखी दांपत्य जीवन का आशीर्वाद देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना का आशीर्वाद दिया गया। चांदनी शुक्ल ने सपरिवार सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद भी दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *