नरेश उत्तम पटेल अयोध्या, बस्ती, संतकबीरनगर व गोरखपुर के दौरे पर - Sahet Mahet

नरेश उत्तम पटेल अयोध्या, बस्ती, संतकबीरनगर व गोरखपुर के दौरे पर


अयोध्या: शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के तैयारियों का जायजा लेने अयोध्या पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने सभी 11 सीट पर जीत का दावा किया है।

उन्होंने कहा कि अयोध्या गोरखपुर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र अवधेश यादव उम्मीदवार हैं इनके साथ साथ समाजवादी पार्टी सभी 11 सीट पर कब्जा करेगी। 1 दिसंबर को मतदान होगा।

नरेश उत्तम पटेल अयोध्या, बस्ती, संतकबीरनगर व गोरखपुर के दौरे पर हैं। सभी जिलों में वे शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम एयरपोर्ट विस्तारीकरण में जो जमीन किसानों की ली जा रही है भाजपा सरकार सर्किल रेट से उसे 6 गुना मुआवजा दे। किसानों की समस्याओं पर बातचीत करते हुए पटेल ने कहा कि सपा की सरकार बनने पर किसानों की हर तरह से मदद की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सपा की सरकार में ही लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे बना था और उसमें किसी भी किसान को कोई दिक्कत नहीं हुई। सभी किसानों को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संतुष्ट किया था। उसी तरह से भाजपा सरकार भी किसानों को संतुष्ट करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *