![](https://karmakshetratv.in/wp-content/uploads/2020/08/Moradabad-Youth.jpg)
मुरादाबाद। नईम खान: मुरादाबाद में सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहे जानलेवा छलांग के वीडियो ने मुरादाबाद पुलिस के लिए खतरे की घन्टी बज दी है। इस वीडियो में एक युवक 30-40 फीट ऊंचे पुल से कूदता दिखाई दे रहा है। युवाओं में बढ़ता सेल्फी क्रेज कई बार उनकी जान तक ले जाता है, लेकिन उसके बाद भी आज का युवा कुछ हटके करने की जुगत में अपनी जान का दुश्मन बना हुआ है।
![](https://karmakshetratv.in/wp-content/uploads/2020/08/Moradabad-Public.jpg)
दरअसल मुरादाबाद में पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे है। इनमे से एक वीडियो में एक युवक 30-40 फुट ऊंचे पुल से कूदता साफ तौर पर नजर आ रहा है। पुल के ऊपर खड़े कुछ युवक उसका वीडियो बनाते हुए भी दिख रहे है। वही दूसरे वीडियो में पुल पर पुलिस की गाड़ी भी घूमती नजर आ रही है।
![](https://karmakshetratv.in/wp-content/uploads/2020/08/Moradabad-Police.jpg)
दरअसल ये वीडियो थाना मुगलपुरा क्षेत्र स्थित जामा मस्जिद राम गंगा पुल का बताया जा रहा है। क्योंकि बरसात के चलते राम गंगा का जल स्तर बढ़ा हुआ है। इसलिए इस इलाके के युवक ये जानलेवा छलांग लगा रहे है। अब देखना ये है कि मुगलपुरा पुलिस इस मामले में क्या कार्यवाही करती है या फिर किसी बड़े हादसे का इंतजार करती है।