महोबा: कृषि बीज की सेम्पलिंग, कृषि बीज भंडार केन्द्र संचालकों में मचा हड़कंप


महोबा। वहीद अहमद: महोबा जिले में किसानों को सही बीज मिले जिससे किसानों की फसल की पैदावार सही से हो सके हैं जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा गठित की गई टीम द्वारा आज मुख्यालय में संचालित कृषि बीज भंडार केंद्र में जाकर जांच के लिए नमूने लेकर जांच केंद्र भेजे गए इस कार्यवाही के दौरान कृषि बीज भंडार केन्द्र संचालकों में हड़कंप मचा रहा।

जिलाधिकारी महोबा सत्येन्द्र कुमार के साथ उप संभागीय कृषि प्रसार

जिलाधिकारी महोबा सत्येन्द्र कुमार के निर्देशानुसार गठित टीम में भूमि संरक्षण अधिकारी संजय भार्गव एवं उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी भावना नागल की सँयुक्त टीम ने आज मुख्यालय स्थित बीज भंडार केन्द्रों में जाकर बिक्री के लिए रखे कृषि बीज की नमूने एकत्रित कर जांच केन्द्र भेजने की बात कही जिससे कि किसानों को सही बीज उपलब्ध हो सके जाँच टीम के कृषि बीज के नमूने एकत्रित करने के दौरान कृषि बीज भंडार संचालकों में हडकम्प मचा रहा।

संजय भार्गव (भूमि संरक्षण अधिकारी महोबा) लेखा जोखा करते हुए

संजय भार्गव (भूमि संरक्षण अधिकारी महोबा)- ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि जनपद में जितने बीज भंडार है वहाँ पर जहाँ बीज की बिक्री हो रही है वहाँ के नमूने लिए जाए जिससे कि किसानों को सही मिल सके और उनको अच्छी उपज मिल सके क्यो की जब बीज अच्छा होगा तभी पैदावार अच्छी होगी इसी को लेकर बीज अधिनियम के तहत सेम्पल लिए जा रहे है।

जिलाधिकारी महोबा सत्येन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *