
झांसी। शैलेन्द्र कुमार धमैनिया: राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय विकलांग दिवस का बहिष्कार किया। उक्त दौरान उप जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव को प्रधानमंत्री को संबोधित दिए ज्ञापन में बताया दिव्यांगजन अधिनियम 2016 को पूर्णता लागू किया जाए।

जिला स्तर से केंद्र स्तर तक कमेटियां गठित की जाए ग्राम पंचायत से लेकर विधानसभा विधानपरिषद लोकसभा राज्यसभा में विकलांग व्यक्तियों को प्रतिनिधित्व दिया जाए। पुनर्वास का सरकारी वादा का पूर्ण का पालन किया जाए व विकलांगों को ₹5000 मासिक पेंशन दी जाए। रेलवे किराए में रियायत दी जाए और सभी विकलांगों के अंत्योदय राशन कार्ड बनाए जाएं।

उक्त संबंध में उप जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने बताया विकलांगों की समस्याओं को लेकर 11 दिसंबर को बैठक की जा रही है।
