पहनने वाले सैनिटाइजर का बढ़ा क्रेज, कोरोना के लिए साबित हो रहा है रामबाण


एक क्यूबिक मीटर के दायरे से कोरोना से दिलाता है मुक्ति ,रखता है निरोग

वाराणसी. वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण की बचाव के लिए पूरे देश में तमाम वैज्ञानिकों से लेकर के आम लोग इससे बचने के रास्ते ढूंढते नजर आ रहे हैं. इस वैश्विक महामारी में कोरोना काल में इस रोग से बचाव के लिए तमाम तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. तमाम तरह के मास्क वह तमाम सेनीटाइजर बाजार में अलग अलग तरीके से दिखाई दे रहे हैं. इन्हीं तमाम उपायों के बीच एक नया रिसर्च सामने आया है. यह एक ऐसा सैनिटाइजर है जो लोगों के गले में लटका हुआ दिखाई देता है कोई राजनेता हो या कोई अधिकारी सभी लोगों के बीच में यह गले में लटका हुआ एक कौतूहल का विषय बना हुआ है. इस लटके हुए सेनीटाइजर के लगातार दिनोंदिन बढ़ते नजर आ रहे हैं.

वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि यह गले में लटका हुआ सेनीटाइजर कोरोना से काफी हद तक संक्रमण से मुक्ति दिलाता है. वही साथ में दुकानदारों से अपील की कि यह सैनिटाइजर आम लोगों को उपलब्ध कराएं साथ ही इसकी उचित दर पर जनता के लिए मुहैया करें सेवा भाव खुद में दिखाएं.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *