ग़ाज़ीपुर। एकरार खान: यूपी के ग़ाज़ीपुर में जहां पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित 25000 का इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। गाजीपुर पुलिस ने बदमाश को ठाणे महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है।
पकड़ा गया बदमाश 25000 का इनामी था और गाजीपुर के जमानिया थाना क्षेत्र में शराब सेल्समैन की हत्या में शामिल था। घटना के बाद से ही पुलिस फरार बदमाश को तलाश रही थी।
मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस को सूचना मिली थी की शराब सेल्समैन की हत्या में वांछित बदमाश थाने महाराष्ट्र में छिप कर रहा है। इसके बाद पुलिस ने फरार चल रहे बदमाश को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है।