
हरदोई। आशीष सिंह: हरदोई के शहर कोतवाली आज एक शर्मनाक मामला सामने आया है। हरदोई के कोतवाली इलाके में एक चार साल की बालिका से एक अधेड़ ने हैवानियत की और बालिका को गंभीर हालत में छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और बालिका को इलाज के लिए भेजा।

यह पूरा मामला मिल कालोनी का है जहाँ एक चार साल की बालिका के साथ उसके ही पड़ोस के रहने वाले 50 वर्षीय अधेड़ ने दुष्कर्म कर दिया। बालिका को वह किसी बहाने बहला फुसलाकर ले गया और उसके साथ घिनौनी हरकत को अंजाम दे डाला। बालिका के चीखने चिल्लाने पर आरोपित भाग निकला। सूचना पाकर एसपी अमित कुमार, एएसपी अनिल कुमार और सीओ सिटी विजय राणा शहर कोतवाल मौके पर पहुंचे।
आपको बता दें की एक तरफ पीड़िता को इलाज के लिए जहां जिला अस्पताल भेजा गया वहीं आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गयी है।