कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अनुशासन समिति के सदस्य इमरान मसूद पहुंचे धरना स्थल, किया अभिभावक संघर्ष समिति को समर्थन - Sahet Mahet

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अनुशासन समिति के सदस्य इमरान मसूद पहुंचे धरना स्थल, किया अभिभावक संघर्ष समिति को समर्थन


अभिभावक संघर्ष समिति का धरना 36वे दिन भी जारी रहा। आज अभिभावक संघर्ष समिति के धरने पर पूर्व विधायक एवं कांग्रेस अनुशासन समिति के सदस्य इमरान मसूद ने विधायक नरेश सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष शशि वालिया, कांग्रेस नेता शायान मसूद एवं अपने साथियों सहित धरना स्थल पर पहुंचकर अभिभावक संघर्ष समिति को समर्थन देने का काम किया और आश्वस्त किया इस लड़ाई में कांग्रेस सबके साथ मिलकर बड़े स्तर पर लड़ाई लड़ने काम करेगी। इमरान मसूद ने कहा कि जब स्कूल ही नहीं खुले तो फीस किस बात की दे उन्होंने कहा कि अभिभावकों के दर्द को प्रशासन को समझना होगा अगर जल्दी ही प्रशासन ने इसका हल नहीं निकाला तो बड़ा आंदोलन करने पर बाध्य होंगे। इसके साथ ही धरना स्थल पर भारतीय किसान यूनियन, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) आदि पार्टियों के जनप्रतिनिधियों ने भी अभिभावक संघर्ष समिति को समर्थन दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *