वाल्मीकि नगर: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के तमाम फॉरेस्ट गार्ड का प्रशिक्षण गनौली वन क्षेत्र में वरीय अधिकारियों की मौजूदगी में दिया गया। शुक्रवार की शाम फॉरेस्ट गार्ड का प्रशिक्षण संपन्न हो गया।
इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षु डीएफओ मनीष कुमार, प्रशिक्षु एसीएफ अतीश कुमार, गोनौली वन क्षेत्र पदाधिकारी अवधेश प्रसाद सिंह, हर्नाटांड़ रेंजर रमेश श्रीवास्तव शामिल रहे।
इस बाबत अधिकारियों ने बताया कि वन प्रमंडल 2 के फॉरेस्ट गार्ड को प्रशिक्षण दिया गया है क्योंकि वन प्रशासन वन संपदा और वन्यजीवों की सुरक्षा को अपनी पहली प्राथमिकता मानते हुए पूरी तरह गंभीर है।
वन क्षेत्र में वन्यजीवों के स्वभाव रहन सहन बर्ताव आदि की जानकारी दी गई है जो वन क्षेत्र में सुरक्षा के दौरान काफी कारगर सिद्ध होगी। टाइगर रिजर्व में शाकाहारी और मांसाहारी जीव जंतुओं की तादाद में आशातीत वृद्धि दर्ज की जा रही है जो उत्साहवर्धक है। वन अपराध पर वन कर्मियों की तत्परता के कारण काफी हद तक विराम लगा है।
रिपोर्ट: विजय कुमार शर्मा