प्रेस कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान वाइट हाउस के बाहर गोलीबारी, ट्रम्प को बीच में ही छोड़नी पड़ी कॉन्फ्रेंस


अमेरिका में व्हाइट हाउस के बाहर सोमवार को फायरिंग हुई है. कॉन्फ्रेंस के दौरान व्हाइट हाउस के बाहर एक संदिग्ध को गोली मारने की घटना सेहड़कंप मच गया. इसके बाद राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात सीक्रेट सर्विस गार्ड्स ने ट्रम्प को पोडियम से हटा लिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस रोकनी पड़ी और व्हाइट हाउस के लॉन में चारों तरफ सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया। पत्रकार अंदर ही कैद हो गए. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत में इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि व्हाइट हाउस के बाहर फायरिंग की सूचना मिली है. हालांकि, अब स्थिति नियंत्रण में है. व्हाइट हाउस के बाहर जिस वक्त फायरिंग हुई उस दौरान डोनाल्ड ट्रंप प्रेस ब्रीफिंग कर रहे थे.

थोड़ी देर बाद ट्रम्प आए और बताया कि व्हाइट हाउस के बाहर किसी को गोली मारी गई है. जिसे गोली लगी है, उसके पास हथियार थे. हालांकि लगता है कि स्थिति नियंत्रण में है. किसी को अस्पताल ले जाया गया है. लगता है कि व्यक्ति को सीक्रेट सर्विस ने गोली मार दी. फायरिंग की पुष्टि सीक्रेट सर्विस की ओर से की गई है. ट्वीट में बताया गया कि 17वीं स्ट्रीट और पेंसिल्वेनिया एवेन्यू में हुई शूटिंग में एक अधिकारी शामिल था. ट्रम्प का कहना है कि संदिग्ध की पहचान और मकसद पता नहीं चल पाया है, लेकिन ऐसा नहीं लगता कि वह राष्ट्रपति आवास को नुकसान पहुंचाना चाहता था. ट्रम्प ने सीक्रेट सर्विस की तारीफ करते हुए कहा कि मैं अपने आप को बहुत सुरक्षित महसूस कर रहा हूं. मैं सीक्रेट सर्विस को धन्यवाद देना चाहूंगा.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *