कर्ज के तले दबे किसान ने फांसी लगाकर जीवन लीला की समाप्त - Sahet Mahet

कर्ज के तले दबे किसान ने फांसी लगाकर जीवन लीला की समाप्त


झांसी: झांसी के थाना लहचूरा क्षेत्र के ग्राम धवाकर में कर्ज के तले दबे एक किसान ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। ग्राम धवाकर निवासी किशान शुख लाल पर ₹2 लाख केसीसी का एवं लगभग ₹5 लाख साहूकारों का कर्ज था। जिसे लेकर वह काफी परेशान रहता था।

प्रातः काल वह गांव से लगे तालाब की ओर एक पेड़ से रस्सी बांधकर फांसी का फंदा गले में डाल कर पेड़ से कूद गया। जिसमें उसके प्राण पखेरू उड़ गए। यह दृश्य उक्त दौरान तालाब की ओर जा रहे ग्रामीणों ने देखा। जिसे देखकर ग्रामीण बहुत चकित रह गए। थाना लहचूरा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण परिहार ने प्रशासन से मृतक किसान के परिजनों को आर्थिक लाभ दिए जाने की मांग की है।

रिपोर्ट: शैलेन्द्र कुमार धमैनिया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *