नगर परिषद बगहा द्वारा सर्वेक्षित फुटपाथ विक्रेताओं को पहचान पत्र तथा विक्रय प्रमाण पत्र का वितरण


बगहा: नगर परिषद बगहा के सभागार में सभापति जरीना खातून, उपसभापति जितेंद्र राव, कार्यपालक पदाधिकारी नगर प्रबंधक के हाथों दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत सर्वेक्षित फुटपाथ विक्रेताओं को पहचान पत्र तथा विक्रय प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।

कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कुल 884 सर्वेक्षित फुटपाथ विक्रेता है। जिसमे से 739 फुटकर विक्रेताओं को पहचान पत्र तथा 546 को विक्रय प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया है। बगहा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वेंडिंग जोन बनाने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी से भूमि उपलब्ध कराने की मांगी गई है।

भूमि उपलब्ध कराने के बाद सभी विक्रेताओं के लिए वेंडिंग जोन बनवाकर स्थान आवंटित किया जाएगा। नगर मिशन प्रबन्धक शिप्रा कुंडू और सचिन सिंह द्वारा बताया गया कि दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन एसयूएसवी(SUSV) घटक के अंतर्गत फुटपाथ विक्रेताओं का सर्वेक्षण किया गया है। अभी इन सभी विक्रेताओं को प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर योजना के अंतर्गत 10000 का बैंक द्वारा ऋण भी दिलाया जा रहा है।

रिपोर्ट: विजय कुमार शर्मा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *