
पंजाब। पंजाब में मोदी सरकार द्वारा लाये गए कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों ने 23 नवंबर से सभी रेल रूट खोल देने की घोषणा की है। इस बात की जानकारी शनिवार को किसान संगठन के नेताओं से मुलाक़ात के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दी।
उन्होंने कहा, “मुझे ख़ुशी है कि 23 नवंबर की रात 12 बजे से, किसान संगठनों के लोग 15 दिन के लिए रेल रूट खोलने को राज़ी हो गये हैं। मैं उनके इस निर्णय का स्वागत करता हूँ। इससे स्थिति सामान्य होगी और पंजाब की अर्थव्यवस्था को मदद मिलेगी।” इसके बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार से गुज़ारिश भी की है कि वो पंजाब से होकर जाने वाली ट्रेनों की फिर से शुरुआत करे।
पंजाब के सूचना एवं प्रसारण विभाग के हवाले से पता चला है कि ‘किसान संगठनों के नेताओं ने कहा है कि इन 15 दिनों में केंद्र सरकार कृषि क़ानूनों को लेकर वार्ता शुरू करे। अगर इन 15 दिनों में वार्ता शुरू नहीं होती है, तो प्रदर्शन फिर शुरू किये जायेंगे।’