यूपी में बदमाश बेख़ौफ़, दिनदहाड़े स्टाम्प विक्रेता से की लाखों की लूट - Sahet Mahet

यूपी में बदमाश बेख़ौफ़, दिनदहाड़े स्टाम्प विक्रेता से की लाखों की लूट


बिजनौर। ज़हीर अहमद: बिजनौर के चाँदपुर में दिन दहाड़े बेखोफ बदमाशो ने स्टाम्प विक्रेता से लाखों के लूट को अंजाम दे डाला। तमंचे की बट मार मारकर किया घायल। सूचना पर पुलिस में मचा हड़कंप। मौके पर पहुँची पुलिस जांच में जुटी।

दरअसल यह पूरी घटना बिजनौर के थाना चाँदपुर क्षेत्र की है। चाँदपुर नगर के मोहल्ला कटारमल निवासी पवन मित्तल जनपद अमरोहा की तहसील धनोरा में स्टाम्प विक्रेता है। आज पवन मित्तल कार द्वारा चाँदपुर से धनोरा जा रहे थे। जैसे ही वे ग्राम दरबाड़ा के पास पहुँचे तो बदमाशों ने ओवर टैक कर उन्हें रोक लिया।

बदमाशों ने पवन मित्तल को गन पॉइंट पर लेकर 60 हजार की नगदी सहित लगभग 9 लाख के स्टाम्प लूट लिए। पवन मित्तल को बदमाशों ने तमंचों की बटो से मार पीट कर घायल कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।

वहीँ इस मामले में एसपी संजीव त्यागी का कहना है स्टाम्प विक्रेता से आठ लाख रुपये के स्टाम्प पेपर और पचास हज़ार की नगदी लूट ली है। पुलिस टीमें लगा दी है इलाके की घेराबंदी कर बदमाशो की तलाश की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *