![](https://karmakshetratv.in/wp-content/uploads/2020/07/DM-Barabanki-Tweet-576x1024.jpeg)
बाराबंकी।अर्जुन सिंह: राजधानी लखनऊ में जहा कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ रफ्तार से बढ़ रहे है वहीं लखनऊ से सटे बाराबंकी जनपद में भी कोरोना बम फूटने के बाद से हड़कम्प मचा हुआ है। बीते दो दिनों में कोरोना के 126 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना के एक्टिव केसों की तादाद 390 हो गयी है।
![](https://karmakshetratv.in/wp-content/uploads/2020/07/Barabanki-Record-718x1024.jpeg)
वही कोरोना के चलते जनपद में अब तक 10 लोगो की मौत हो चुकी है। आपको बता दे कि जनपद में अब तक कुल 1141 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिल चुके है जिसमे से 739 लोग उपचारित हो कर अपने घरों को वापस जा चुके है।
![](https://karmakshetratv.in/wp-content/uploads/2020/07/barabanki-corona-record-728x1024.jpeg)
वहीं 240 मरीजो को उनके घरों में ही होम आइसोलेशन में रखा गया है, जबकि बाकी मरीजो का जनपद के विभिन्न कोरोना अस्पतालों में ईलाज किया जा रहा है।
![](https://karmakshetratv.in/wp-content/uploads/2020/07/barabaki-corona-recor-1-688x1024.jpeg)