बिग बॉस 14 को लेकर फैंस में जबरदस्त बज बना हुआ है. सलमान खान के इस शो का पहला प्रोमो रिलीज हो चुका है और अब बहुत जल्द इसका दूसरा प्रोमो भी सामने आने वाला है. जहां पहले प्रोमो में सलमान खेती करते नजर आए थे, वहीं दूसरे प्रोमो में वे घर में झाडू-पोंछा लगाते दिखाई देंगे. कलर्स ने सलमान की एक फोटो शेयर कर प्रोमो की एक झलक दी है.
कलर्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर जारी इस फोटो में सलमान पोंछा लगाते नजर आ रहे हैं. कैप्शन में लिखा है- ‘घर के सब काम कर लो खत्म, क्योंकि अब सीन पलटेगा’. बिग बॉस 14 के इस कैप्शन से तो यही लग रहा है कि इस बार बिग बॉस के घर में कुछ अलग ही होने वाला है. पहले प्रोमो रिलीज के साथ ही सलमान खान का भी एक वीडियो सामने आया था जिसमें इस सीजन बिग-बॉस में होने वाले बदलावों का हिंट मिला था. पहले प्रोमो में सुपरस्टार सलमान खेतों में प्लांटेशन करते दिखाई दे रहे थे. इस सीजन ये टीवी गेम शो, ‘बिग बॉस 2020’ के नाम से जाना जाएगा.
इससे पहले के सभी सीजन में उस सीजन की गिनती को शो के नाम से आगे जोड़ दिया जाता था.
कब होगा रिलीज
रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस 14, सितंबर में ऑन एयर होगा. तारीख को लेकर संशय बना हुआ है. लेकिन खबर यह भी है कि यह 27 सितंबर से ब्रॉडकास्ट किया जाएगा. इस बार बिग बॉस का क्लैश आईपीएल 2020 से होने वाला है. दो बड़े शोज के एक साथ आने पर टीआरपी को लेकर अच्छी कंपटीशन देखने को मिलेगी.