बाराबंकी। अर्जुन सिंह: बाराबंकी में आये दिन विवादों में रहने वाले मेयो मेडिकल कालेज के जीएनएम और बीएससी नर्सिंग के सैकड़ों छात्र छात्राओं का आक्रोश तब फूट पड़ा जब कालेज प्रबंधन द्वारा उन्हें मेडिकल कालेज में बनाये गए लेवल 3 कोविड हॉस्पिटल में काम करने का फरमान सुना दिया गया।
छात्र छात्राओं ने जब कोरोना वार्ड में डयूटी से इनकार किया तो कालेज प्रबंधन द्वारा उन्हें रजिस्ट्रेशन रद्द करवा कर भविष्य बर्बाद करने की धमकी दी गयी । जिससे आक्रोशित होकर सैकड़ो छात्रों ने मेडिकल कॉलेज गेट पर नारेबाजी शुरू कर दी। हद तो तब हो गयी जब मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मेडिकल कालेज प्रबंधन की इस मनमानी में उसका साथ देते नजर आये।
छात्रों की शिकायत पर मेडिकल कालेज प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही के बदले छात्र छात्राओं को ही धमकाने और प्रबंधन की बात मानने का दबाव बनाने लगे । जिसके बाद मेडिकल कालेज प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्र आक्रोशित हो गए और पुलिस के अधिकारियो की मौजूदगी में ही पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी ।