बहराइच: खेतों में जलाई पराली तो दर्ज होगी FIR


बहराइच। राजेश सिंह चौहान: पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण के प्रति सरकार की गंभीरता को देखते हुए तहसील कैसरगंज के एसडीएम और सीओ ने आज चौधरी सियाराम इंटर कॉलेज फखरपुर में क्षेत्र के प्रधानों और किसानों के साथ बैठक की। बैठक में क्षेत्र के किसान भाइयों से अपील करते हुए एसडीएम ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने और प्रदूषित होने से बचाने के लिए किसान अपने खेतों में फसल अवशेष या पराली न जलाएं बल्कि एकत्रित करके खेत में सड़ाकर खाद बना ले या पशु चारे के रुप में उपयोग करें अन्यथा पराली को गौशालाओं में भिजवा दें।

किसी भी असुविधा के लिए सचिव या लेखपाल से संपर्क करें। आप सभी के खेतों की निगरानी सेटेलाइट कैमरे के द्वारा की जा रही है यदि कोई किसान खेतों में पराली जलाता है, तो उसके लिए जुर्माना लगाया जाएगा और उसके खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जाएगी। इसके साथ-साथ उन्होंने सभी ग्राम स्तरीय कर्मचारियों को निर्देश दिया कि निरंतर खेतों का निरीक्षण करते हुए कृषक भाइयों को पराली न जलाने के लिए जागरूक करें।

उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों व जनप्रतिनिधियों को भी कार्य में सहयोग करने की अपील की। सीओ अरुणचंद ने कहा कि पराली जलाने से प्रदूषण होता है जिससे तमाम बीमारियां पैदा होती हैं। लगातार हम लोग निगरानी कर रहे हैं इसलिए किसी भी भ्रम में न रहें और खेतों में पराली न जलाएं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *