पूर्व विधायक की पत्नी पर नकली नोट छापने का लगा आरोप


झारखंड। शिवम सिंह राणा । नकली नोट छपने की खबर आए दिन सामने आती रहती हैं। ऐसे ही एक मामले में झारखंड के पूर्व बीजेपी विधायक की पत्नी पर यह संगीन आरोप लगा है।


दरअसल, इस महिला का नाम मलया हेम्ब्रम है जो चाईबासा में पूर्व बीजेपी विधायक रहे पुतकर हेम्ब्रम की दूसरी पत्नी है। लोगों का कहना है कि वह रात के अंधेरे में इन नोटो को चलाने के लिए दुकानों पर जाती थी।

एक दिन महिला एक दुकान पर दिन में मछली लेने के लिए गई थी। जब उसने नोट दिया तो वह नकली था। दुकानदार ने उससे पूछा यह कहां से आया तो विवाद करने लगी। देखते ही देखते वहां पर भीड़ लग गई और उसको पुलिस के पास ले जाने की धमकी दी। इतने में महिला ने लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद वह थाने पहुंचे और उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया।

दुकानदारों की शिकायत पर पुलिस ने देर रात महिला के घर समेत कई ठिकानों पर छापामारी भी की है। जिसमें पुलिस को नकली नोट से सम्बंधित कई अहम सुराग हाथ लगे हैं।

पुलिस को महिला के पास से जो नोट मिले हैं वह देखने में एक दम असली लगते हैं, लेकिन हैं नकली। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *