ट्यूशन शिक्षिका से सामूहिक दुष्कर्म मामले में एक और गिरफ्तार | BREAKING NEWS - Sahet Mahet

ट्यूशन शिक्षिका से सामूहिक दुष्कर्म मामले में एक और गिरफ्तार | BREAKING NEWS


लखनऊ (यूएनएस)। ट्यूशन पढ़ाने वाली एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म मामले के एक अन्य आरोपी को पुलिस ने बुधवार तड़के मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पैर में गोली लगी है। शनिवार को राजधानी के विभूतिखंड के कठौता इलाके में ट्यूशन पढ़ाने वाली एक युवती से ऑटो सवार दो बदमाशों ने कथित रूप से बलात्कार किया था। इस मामले में सोमवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था,

तथा हुसड़िया इलाके के चैकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया था। पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) प्राची सिंह ने बुधवार को बताया, ‘‘दूसरे भगोड़े आरोपी इमरान के कठौता के पास होने की जानकारी मिली थी। वह एक मोटरसाइकिल पर सवार था और पुलिस दल द्वारा गिरफ्तारी का प्रयास किये जाने पर उसने गोली चला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली उसके पैर में लगी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।’पुलिस के अनुसार, युवती ने शनिवार को कठौता चैराहे पर दमकल केंद्र के निकट ट्यूशन पढ़ाने के बाद अपने घर के लिए ऑटो रिक्शा लिया था। उन्होंने कहा कि युवती ने बताया कि ऑटो में ड्राइवर के अलावा एक अन्य यात्री भी बैठा था। युवती ने बताया था,‘‘ जब आटो गलत रास्ते पर जाने लगा तो मैं चिल्लाई लेकिन वे आटो को एक अंधेरे इलाके में ले गए और करीब तीन घंटे तक दोनों ने बारी बारी से मेरे साथ बलात्कार किया।’’ उसके अनुसार,‘‘ उन्होंने मेरे सिर पर वार कर मुझे घायल कर दिया। मेरा फोन छीन लिया।

जब वे मुझे वापस ले जा रहे थे तो सीएनजी भरवाने के लिए रूके। इस बीच एक व्यक्ति ने मुझे पकड़े रखा और मुझे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद मुझे हुसड़िया चैराहे पर फेंक दिया।’’ प्राची सिंह ने सोमवार को बताया था कि घटना के एक आरोपी आकाश तिवारी (21) को गिरफ्तार कर लिया गया है और हुसड़िया इलाके के चैकी प्रभारी हुसैन अब्बास को कर्तव्य में शिथिलता बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 376-डी (सामूहिक दुष्कर्म), 342 (गलत तरीके से बंधक बनाना), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 392 (डकैती) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *