कृषि आदान व्यापारियों ने कार्रवाई के विरोध में सौंपा ज्ञापन - Sahet Mahet

कृषि आदान व्यापारियों ने कार्रवाई के विरोध में सौंपा ज्ञापन


आनन्द गुप्ता/के0के0 सक्सेना बहराइच। प्रदेशभर में कृषि विभाग द्वारा खाद, बीज व कीटनाशक व्यापारियों पर छापेमारी और लाइसेंस निलंबन की कार्रवाइयों के विरोध में व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपकर नाराजगी जताई।

व्यापारियों का कहना है कि यूरिया पर बढ़े हुए भाड़े और जबरन टैगिंग के चलते लागत बढ़ रही है, जबकि सरकार द्वारा तय दर पर खाद बेचना संभव नहीं है। कीटनाशक के मानक को लेकर भी व्यापारियों को बिना दोष के जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, जबकि जिम्मेदारी निर्माता कंपनी की होनी चाहिए। व्यापारियों ने लाइसेंस रद्द करने और दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि मांगें न मानी गईं तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी, जिससे किसानों को खरीफ सीजन में भारी परेशानी हो सकती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *