बहराइच: गौवंशीय पशु का वध करने वाले आठ नफर अभियुक्त गिरफ्तार - Sahet Mahet

बहराइच: गौवंशीय पशु का वध करने वाले आठ नफर अभियुक्त गिरफ्तार


बहराइच। राजेश कुमार चौहान: बहराइच के रुपईडीहा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उन्होंने गोकशी कर रहे आठ अभियुक्तों को रंगे हाथ पकड़ा है और उन पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए न्ययालय रवाना कर दिया है। बच्चों के पास से औजार चाकू, शूराबा का एक मोटरसाइकिल व कटा हुआ मांस बरामद हुआ है। पुलिस ने उनके पास से मांस के अवशेष भी बरामद किए हैं। जिन्हें वह जमीन में डाल रहे थे।

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण का कहना है कि आइडिया में जो गोवत की घटना कार्य की गई थी। उस घटना में जो लोग सम्मलित थे जिनकी सम्मलिप्त से यह घटना कारित कराई गई थी। उन सभी 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इन सबके ऊपर गोवद्ध अधिनियम की सुसंगत धाराओं में जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इनके ऊपर कार्यवाही आगे भी की जाएगी गैंगस्टर एक्ट NSA के तहेत भी कार्यवाही करने का विचार किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस तरह की घटना में जो भी लोग पाए जाएंगे। अब उनके खिलाफ बहुत ही सख्त कार्रवाई की जाएगी इस तरह की घटना को कार्यरत नहीं होने दिया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *