पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से 10 जोड़ी क्लोन स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन


हाजीपुर| यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे बोर्ड द्वारा 20 जोड़ी क्लोन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है जिसका परिचालन आज से प्रारंभ हो गया है।

इनमें से 10 जोड़ी क्लोन स्पेशल ट्रेन का परिचालन पूर्व मध्य रेल के अलग-अलग स्टेशनों से निर्धारित दिनों को किया जाएगा । क्लोन स्पेशल ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित होंगी । इन गाड़ियों के लिए अग्रिम आरक्षण अवधि 10 दिन रखा गया है तथा इसका किराया हमसफर एक्सप्रेस के समतुल्य होगा।

1. 02563 सहरसा-नई दिल्ली क्लोन विशेष गाड़ी प्रतिदिन सहरसा से 05.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में *02564 नई दिल्ली-सहरसा* क्लोन विशेष गाड़ी प्रतिदिन नई दिल्ली से 17.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 18.15 बजे सहरसा पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह बरौनी, मुजफ्फरपुर, छपरा, गोरखपुर, ऐशबाग एवं कानपुर सेण्ट्रल स्टेशनों पर रूकेगी।

2. 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन विशेष गाड़ी प्रतिदिन दरभंगा से 06.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी यात्रा में *02570 नई दिल्ली-दरभंगा* क्लोनी विशेष गाडी प्रतिदिन नई दिल्ली से 12.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.15 बजे दरभंगा पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा, गोरखपुर, ऐशबाग एवं कानपुर सेण्ट्रल स्टेशनों पर रूकेगी।

3. 02573 मुजफ्फरपुर- दिल्ली साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक रविवार को मुजफ्फरपुर से 09.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.45 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी यात्रा में *02574 दिल्ली- मुजफ्फरपुर* साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक सोमवार को दिल्ली से 12.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन मुजफ्फरपुर 10.30 बजे पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह गोरखपुर, लखनऊ एवं मुरादाबाद स्टेशनों पर रूकेगी।

4. 04651 जयनगर- अमृतसर त्रैसाप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को जयनगर से 06.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 14.45 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी यात्रा में
04652 अमृतसर- जयनगर त्रैसाप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक रविवार, बुधवार एवं शुक्रवार को अमृतसर से 10.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 20.00 बजे जयनगर पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा, शाहगंज, लखनऊ, मुरादाबाद, दिल्ली एवं अम्बाला कैण्ट स्टेशनों पर रूकेगी।

5. 09465 अहमदाबाद-दरभंगा साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक शुक्रवार को अहमदाबाद से 20.40 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 09.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी यात्रा में *09466 दरभंगा- अहमदाबाद* साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक सोमवार को दरभंगा से 03.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह छायापुरी, रतलाम, उज्जैन, गुना, बीना झांसी, कानपुर सेण्ट्रल, लखनऊ, फैजाबाद, शाहगंज, छपरा, मुजफ्फरपुर एवं समस्तीपुर स्टेशनों पर रूकेगी।

6. 03293 राजेंद्रनगर टर्मिनल-नई दिल्ली साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक रविवार को राजेंद्रनगर टर्मिनल से 15.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 06.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी यात्रा में *03294 नई दिल्ली-राजेंद्रनगर टर्मिनल* साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक सोमवार को नई दिल्ली से 13.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.00 बजे राजेंद्रनगर टर्मिनल पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह पटना, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रूकेगी।


7. 03391 राजगीर-नई दिल्ली क्लोन विशेष गाड़ी प्रतिदिन राजगीर स्टेशन से 07.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 02.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में *03392 नई दिल्ली-राजगीर* क्लोन विशेष गाड़ी प्रतिदिन नई दिल्ली से 11.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.00 बजे राजगीर हुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह विशेष गाड़ी पटना, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, वाराणसी, लखनऊ, मुरादाबाद स्टेशनों पर रूकेगी।

8. 02787 सिकंदराबाद-दानापुर क्लोन विशेष गाड़ी प्रतिदिन सिकंदराबाद स्टेशन से 07.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में *02788 दानापुर-सिकंदराबाद* क्लोन विशेष गाड़ी प्रतिदिन दानापुर से 09.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 14.45 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह विशेष गाड़ी पंडित दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज, प्रयागराज छेवकी, कटनी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर तथा बल्लारसाह स्टेशनों पर रूकेगी।

9. 06509 बेंगलुरू-दानापुर क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक सोमवार को बेंगलुरू स्टेशन से 08.00 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 08.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में *06510 दानापुर-बेंगलुरू* क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक बुधवार को दानापुर से 18.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 19.00 बजे केएसआर बेंगलुरू पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह विशेष गाड़ी आरा, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, छेवकी प्रयागराज, सतना, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, बल्लारसाह, वारंगल, विजयवाड़ा, एमजीआर चेन्नई तथा काटपाडी, जोलारपेट्टी स्टेशनों पर रूकेगी।

10. 09447 अहमदाबाद-पटना क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक बुधवार को अहमदाबाद स्टेशन से 19.45 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 00.30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में *09448 पटना-अहमदाबाद* क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक शुक्रवार को पटना से 22.30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 02.05 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह विशेष गाड़ी पंडित दीन दयाल उपाध्याय, कानपुर सेंट्रल, आगरा फोर्ट, कोटा, रतलाम, छायापुरी स्टेशनों पर रूकेगी।

पूर्व मध्य रेल से गुजरने वाली क्लोन स्पेशल ट्रेन

1. 04653 न्यू जलपाईगुडी-अमृतसर साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक शुक्रवार को न्यू जलपाईगुडी से 07.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.20 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी यात्रा में *04654 अमृतसर-न्यूजलपाईगुडी* साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक बुधवार को अमृतसर से 08.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.45 बजे न्यू जलपाईगुडी पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह कटिहार, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा, गोरखपुर, सीतापुर, मुरादाबाद एवं सहारनपुर स्टेशनों पर रूकेगी।

2. 05485 कटिहार-दिल्ली साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक शुक्रवार को कटिहार से 16.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.45 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी यात्रा में *05486 दिल्ली-कटिहार* साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक रविवार को दिल्ली से 05.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.55 बजे कटिहार पहुंचेगी पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह खगड़िया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रूकेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *