बलिया में पत्रकार की हत्या के विरोध में श्रमजीवी पत्रकार कल्याण एसोसिएशन ने दिया ज्ञापन - Sahet Mahet

बलिया में पत्रकार की हत्या के विरोध में श्रमजीवी पत्रकार कल्याण एसोसिएशन ने दिया ज्ञापन


उत्तर प्रदेश के जनपद बलिया के स्व. पत्रकार रतन सिंह हत्याकांड से जहां मीडिया जगत में शोक औऱ रोष व्याप्त है,तो वहीं मंगलवार को लाल इमली चौराहे पर स्थित मीडिया हाउस पर श्रमजीवी पत्रकार कल्याण एसोसिएशन शाहजहांपुर कार्यालय पर पत्रकारों की आपात बैठक हुई, जिसमें संगठन के समस्त इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व प्रिंट मीडिया के पत्रकार उपस्थित रहे।

जहाँ समस्त पत्रकारों ने मृतक रतन सिंह की आत्मिक शांति के लिये दो मिनट का मौन धारण किया। उसके बाद श्रमजीवी पत्रकार कल्याण एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष उदित शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशानिक अधिकारी अवधेश अग्निहोत्री को सौंपा ज्ञापन देते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष उदित शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर पूरे प्रदेश में लगातार हो रहे अत्याचार दिन प्रतिदिन होती हत्याओं एवं फर्जी मुकदमो से श्रमजीवी पत्रकार कल्याण एसोसिएशन आहत है। जिस तरह से पत्रकारों के साथ अन्याय और हत्याएं लगातार हो रही है वह चौथे स्तंभ के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है हम इसका पुरजोर विरोध करते हुए सरकार से मांग करते है पत्रकारो की सुरक्षा हेतु कड़ा कदम उठाया जाए जिससे हर पत्रकार अपनी पत्रकारिता को निष्पक्ष निडरता से कर सके शाहजहांपुर सहित उत्तर प्रदेश में जिस तरीके से पत्रकारों का उत्पीड़न हो रहा है और फर्जी मुकदमे लिखे जा रहे है। उसका श्रमजीवी पत्रकार कल्याण एसोसिएशन पुरजोर विरोध करती है। हम यह भी मांग करते है बलिया में पत्रकार की हत्या पर पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा व सरकारी नौकरी की मांग करते है। साथ ही हत्यारो को फांसी की सजा की मांग करते है ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *