वृन्दावन: 19 वर्षीय युवक ने फांसी के फंदे लटकर अपनी जीवन लीला की समाप्त, सूबे में फैली सनसनी - Sahet Mahet

वृन्दावन: 19 वर्षीय युवक ने फांसी के फंदे लटकर अपनी जीवन लीला की समाप्त, सूबे में फैली सनसनी


वृन्दावन। थाना कोतवाली इलाके की घनी आबादी वाली गौरानगर कालौनी में उस समय सनसनी फैल गयी,जब एक 19 वर्षीय युवक ने फांसी के फंदे लटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामाभर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है

जानकारी के अनुसार गौरानगर कालौनी निवासी 19 वर्षीय राजन सरकार पुत्र अमित सरकार ने उस समय फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली,जब घर के अन्य सभी सदस्य काम पर चले गए। इसकी जानकारी जब हुई जब मृतक अमित की दादी बाजार से लौटी तो घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला, दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब अंदर से कोई जबाब नही मिला तो उसने समीप से गुजर रहे एक युवक से दरवाजा खुलवाने की अपील की।

जब युवक द्वारा प्रयासों के बाद भी सफ़लता नही मिली तो अनहोनी की आशंका से दरवाजे को तोड़ दिया गया, जब उसकी दादी ने घर मे प्रवेश किया तो अमित के शव को फंदे से लटकता देख उसके होश पाख्ता रह गए। युवक के फंदे से लटकने की सूचना क्षेत्र आग में तरह फैल गयी।

इधर सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी

पुलिस के अनुसार मौके से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नही मिला है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही आत्म हत्या के कारणों का पता लगाया जा सकेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *