वाराणसी: दुर्गाकुंड के पदमश्री चौराहे पर एक्सीडेंट के बाद हंगामा


वाराणसी। उमेश सिंह: भेलूपुर थाना क्षेत्र के दुर्गाकुंड चौकी अंतर्गत नशे में गाड़ी चलाते हुए चार पहिया वाहन ने घनी बस्ती के पास सोबृहे लोगों के उपर चढ़ा दिया। पदम श्री चौराहे के पास रोड के किनारे रैन बसेरा बना कर कुछ लोग रहते हैं।

रात्रि लगभग 9:30 बजे भेलूपुर थाने की तरफ से एक चार पहिया वाहन लंका चौराहे की तरफ जा रहा था, उसी दौरान पदम श्री चौराहे पर रोड के किनारे सो रहे हैं लोगों के ऊपर चार पहिया वाहन चढ़ा दिया। जिसमें पुलिस ने बताया है कि 4 से 5 लोगों घायल हुए हैं। जिनको निजी अस्पताल व ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। हादसे के बाद दलित समुदाय के लोग इकट्ठा होकर रोड पर नारेबाजी करने लगे।

मौके पर भेलूपुर थाना प्रभारी उच्च अधिकारियों को इस बात का जानकारी दिए जिसके बाद कई थानों की फोर्स व पीएससी पहुंच कर लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही थी। उसी दौरान भेलूपुर सीओ चक्र मणि त्रिपाठी ने मौके पर आकर समझा-बुझाकर मामला को खत्म कराया और दलित समुदाय के लोगों से बोला कि आप लोग भेलूपुर थाने जाकर प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराइए और जिनको चोटे आई है उनका इलाज कराया जा रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *