वाराणसी: विद्युत कर्मियों के संभावित हड़ताल से निपटने हेतु जिला प्रशासन ने कसी कमर


वाराणसी। उमेश सिंह: विद्युत कार्मिकों की प्रस्तावित हड़ताल को ध्यान में रखते हुए कमिश्नरी कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका टेलीफोन नंबर 0542-2502158 है। जो 4 अक्टूबर की अर्द्धरात्रि से चालू हो जाएगा और 24 घंटे कार्यरत रहेगा। कंट्रोल रूम में किसी भी स्थिति से निपटने एवं प्राप्त सूचनाओं तात्कालिक ढंग से निस्तारण सुनिश्चित कराए जाने के लिये अधिकारियों व कर्मचारियों की 4 शिफ्टों में 24 घंटे ड्यूटी सुनिश्चित कराई जाएगी।

कंट्रोल रूम में प्रातः 6:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक नोडल अधिकारी के रूप में उपनिदेशक पंचायत के साथ विद्युत कर्मी विनोद कुमार एवं सूरज कुमार पटेल, दोपहर 12:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक नोडल अधिकारी के रूप में संयुक्त।

आयुक्त उद्योग के साथ विद्युत कर्मी कृष्ण मोहन मिश्रा एवं ज्ञान प्रकाश पटेल, शाम 6:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक नोडल अधिकारी के रूप में उपनिदेशक अल्पसंख्यक के साथ विद्युत कर्मी शिव शंकर सिंह यादव एवं शरद कुमार मौर्या तथा रात्रि 12:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक नोडल अधिकारी के रूप में उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या के साथ विद्युत कर्मी देवानंद चौरसिया एवं बृजेश कुमार की ड्यूटी लगाई गई है।

अपको बता दें की 1912 टोल फी नम्बर, भिखारीपुर स्थित कन्ट्रोल रूम 0542-2300136 तथा सिगरा स्थित सिटी कमाण्ड सेन्टर 0542-2221944 सहित कुल तीन कन्ट्रोल रूम खुला है। जिलाधिकारी, कौशल राज शर्मा ने अधिकारियों को आदेश दिया की सारे मजिस्ट्रेट अपने-अपने काउण्टर पार्ट में पुलिस अधिकारी के साथ सम्बन्धित थाना क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहकर विद्युत सब स्टेशनों का निरीक्षण करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *