वाराणसी: जीवन के रक्षक ही बन बैठे भक्षक, मेडविन हॉस्पिटल के खिलाफ समाजसेवी संगठनों ने दिया कमिश्नर को ज्ञापन


वाराणसी। उमेश सिंह: जिला प्रशासन द्वारा मेडविन नर्सिंग होम मैदागिन वाराणसी को कोरोना लेवल 2 एवं लेवल 3 उपचार के लिए आरक्षित किया गया है। इस चिकित्सालय में जो मरीज भर्ती हुए, उन मरीजों से जब तक कम से कम 2,00,000 अग्निम जमा नहीं लिये गये तब तक मरीजों को भर्ती ही नहीं किया गया और जो मरीज रुपया जमा करा कर इस अस्पताल में भर्ती हुये उनका समुचित उपचार नहीं किया गया।

प्रमाण स्वरूप वाराणसी के फर्नीचर व्यवसाई नदेशर निवासी श्री आनन्द मिश्रा द्वारा पंडित कमलापति त्रिपाठी फाउंडेशन को इस चिकित्सालय की बदहाली और व्यवस्था की जो कहानी बताई गई है।

उसके अनुसार इस अस्पताल के संचालकों द्वारा चिकित्सा के नाम पर केवल कोविड के मरीजों के शोषण का मामला ही दृष्टिगोचर होता हैं। संस्था के लोगों ने आज कमिश्नर से मिलकर इस नर्सिंग होम के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *