आज है अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस, कब से और क्यों मनाया जाता है, क्या है इस बार की थीम? जानें…


आज विश्व के युवाओं के प्रति मनाया जाने वाला अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस है. यह एक मौका है युवाओं की आवाज, कार्यों और उनकी सार्थक पहल को विश्वस्तर पर पहचान दिलाने का. हर साल की तरह इस बार भी आज यानि 12 अगस्त को इसे दुनियाभर में मनाया जाएगा. हालांकि कोरोना के खतरे को देखते हुए इस बार के कार्यक्रम ऑनलाइन माध्यम से किए जाएंगे. संयुक्त राष्ट्र द्वारा इस दिन पॉडकास्ट-शैली से चर्चाएं होंगी, इसमें विभिन्न क्षेत्रों के युवा शामिल होंगे और सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे. वैसे ये तो बात हो गई इस बार के अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के कार्यक्रम की, लेकिन क्या आप जानते हैं कि युवा दिवस क्यों, कैसे और कब से मनाया जा रहा है? आइए जानते हैं…

संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 17 दिसंबर 1999 को यह फैसला लिया गया कि 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाएगा. यह फैसला युवाओं के लिए जिम्मेदार मंत्रियों के विश्व सम्मेलन द्वारा 1998 में दिए गए सुझाव के बाद लिया गया. अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन पहली बार साल 2000 में किया गया था. संयुक्त राष्ट्र संघ ने 1985 में अंतरराष्ट्रीय युवा वर्ष घोषित किया गया था. हर साल इस दिन संयुक्त राष्ट्र एक थीम का चयन करता है. इसी थीम के इर्द गिर्द दुनिया भर में युवाओं के लिए और युवाओं के द्वारा कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. आम तौर पर इन कार्यक्रमों में परेड, म्यूजिक कॉन्सर्ट, प्रदर्शनियां का आयोजन होता है. इसके अलावा विभिन्न संचार माध्यमों से दुनियाभर में युवाओं के साथ संवाद किया जाता है.

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का उद्देश्य
इस दिवस का मुख्य उद्देश्य है सामाजिक, आर्थिक और राजनीती के मुद्दों पर युवाओं की भागीदारी और उनकी भूमिका पर चर्चा करना. हर साल की तरह इस बार भी संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के पर एक थीम चुनी है. इस बार की थीम है, ‘वैश्विक कार्य के लिए युवाओं की भागीदारी’ थीम का उद्देश्य है स्थानीय, राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर युवाओं की भागीदारी के तरीकों को उजागर करने के लिए राष्ट्रीय और बहुपक्षीय संस्थानों और प्रक्रियाओं को समृद्ध करने के साथ-साथ औपचारिक संस्थागत राजनीति में उनके प्रतिनिधित्व और भागीदारी को बढ़ावा देना. इस वर्ष के युवा दिवस पर तीन विशेष मुद्दों में युवाओं की भागीदारी पर प्रकाश डाला जाएगा.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *