प्रयागराज। प्रकाश नाथ विभिन्न सूत्रों विभिन्न सूत्री मांगों को लेकर चल रहे समाजवादी छात्र सभा के नेतृत्व में क्रमिक अनशन का 39वाँ दिन भी जारी रहा।
सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी छात्रसभा जिला अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता गुड्डू व युवजन जिलाध्यक्ष संदीप यादव ने कहा की माननीय उच्चतम न्यायालय ने अपनी निर्णय में यह कहा है कि जिन प्रदेशों में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में नहीं है, उनकी राज्य की स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी यूजीसी को पत्र के माध्यम से यह सूचना दे सकती है की, परीक्षा तिथि 30 सितंबर तक संभव नहीं है क्योंकि उत्तर प्रदेश में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में नहीं।
पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष आदिल हमजा साहिल ने कहा उत्तर प्रदेश में करोना अनियमित है, इसका प्रमाण इस बात में मिल जाता है। माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद पीआईएल संख्या 574 /2020 के द्वारा स्वतः संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है।
छात्र नेता अजीत विधायक वरिष्ठ सपा नेता मयंक यादव जोंटी ने कहा डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट कानून के सभी प्रधानों पर भारी पड़ता है।
इस मौके पर छात्र नेता राहुल पटेल,अरविंद सरोज, शिवबली, मो. मुब्बसशिर, नवनीत यादव, मो.मसूद अंसारी, रोहित सावन, आनन्द सांसद,अभिषेक प्रधान, उदित कुमार,आयुष प्रियदर्शी, ऋषि यादव,हरेंद्र,अविनाश विद्यार्थी, संदीप यादव, अनीस आदि लोग उपस्थित रहे।