नशे में चूर चार शराबी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल - Sahet Mahet

नशे में चूर चार शराबी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल


बगहा: शराब कारोबारियो समेत शराबियों के विरुद्ध चलाई जा रही छापेमारी अभियान में बथुवरिया थाना पुलिस ने सोमवार की शाम चार शराबियों को शराब की नशे में गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया कि संध्या गश्ति के क्रम में बाबु परसौनी सङक के पीपल पेड़ के समीप चार शराबियों को शराब की नशे में गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त सभी लोग शराब पीकर अपने गांव जा रहे थे। जहां मौके से ही चारों नशेङियो को शराब की नशे में गिरफ्तार किया गया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार नशेङियो को ब्रेथ एनलाईजर मशीन से जांच कर शराब पीने की पुष्टि की गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराबी ओमप्रकाश राम व रामायण यादव चौतरवा व मुरारी राम बगहा थाना क्षेत्र के परसा एवं कार्तिक कन्हैया बथुवरिया थाना क्षेत्र के चन्द्रहा रुपवलिया गांव के निवासी हैं।

थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार नशेङियो के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए मंगलवार को न्यायिक हिरासत में बेतिया भेजा गया।

रिपोर्ट: विजय कुमार शर्मा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *