पकिस्तान ने नए नक्शे में भारत के क्षेत्रों पर किया दावा,भारत ने लगाई फटकार - Sahet Mahet

पकिस्तान ने नए नक्शे में भारत के क्षेत्रों पर किया दावा,भारत ने लगाई फटकार


नई दिल्लीः भारत ने मंगलवार को पकिस्तान को फटकार लगाई। पाकिस्तान ने ‘‘नये राजनीतिक नक्शे’’ को जारी किया जिसमें दावा किया गया है कि जम्मू-कश्मीर और गुजरात के कुछ हिस्से उसके क्षेत्र का हिस्सा हैं. भारत ने जवाब देते हुए कहा की इसे ‘राजनीतिक मूर्खता’ की संज्ञा देते हुए कहा कि इन हास्यास्पद दावों की न तो कोई कानूनी वैधता है और ना ही अंतरराष्ट्रीय विश्वसनीयता. नई दिल्ली की ओर से यह कड़ी प्रतिक्रिया पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा इस्लामाबाद में उनके देश का नया राजनीतिक नक्शा जारी करने के कुछ घंटे बाद आई. दावा किया गया कि पाकिस्तान की संघीय कैबिनेट ने मंगलवार को ही नक्शे को मंजूरी प्रदान की.

पाकिस्तान की ओर से नक्शे में ये विवादस्पद बदलाव जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने के भारत के फैसले के एक साल पूरा होने से एक दिन पहले किये गये हैं. विदेश मंत्रालय ने नई दिल्ली में एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘‘हमने पाकिस्तान का तथाकथित ‘राजनीतिक मानचित्र’ देखा है जिसे प्रधानमंत्री इमरान खान ने जारी किया है. यह राजनीतिक मूर्खता का काम है जिसमें भारत के राज्य गुजरात और केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख के क्षेत्रों पर बेतुका दावा किया गया है.’’इसने कहा, ‘‘इन हास्यास्पद बातों की न तो कोई कानूनी वैधता है न ही अंतरराष्ट्रीय विश्वसनीयता. वास्तव में यह नया प्रयास केवल यही पुष्टि करता है कि पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद के माध्यम से क्षेत्र पर कब्जा करने के लिए व्याकुल है.’’ पहले नेपाल और अब पकिस्तान ने नक्शा जारी कर भारत के क्षेत्रों पर अपना दावा किया यह सोचने वाली बात है। इसे अनदेखा नहीं किया जा सकता।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *