नई दिल्ली: कोरोना वैक्सीन को लेकर PM मोदी ने दिया जवाब, बोलें – सफलता के करीब है भारत


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बड़ा बयान दिया। पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक में बताया कि भारत को अगले ही कुछ हफ्तों में वैक्सीन मिल सकती है, देश के वैज्ञानिक बड़ी सफलता के करीब हैं। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने वैक्सीन की कीमत, उसके वितरण और राज्यों के साथ समन्वय पर खुलकर बात की। पीएम मोदी ने वैक्सीन के संबंध में क्या कहा, जानें हमरी इस खास रिपोर्ट में:-

सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी ने बताया की भारत वैक्सीन बनाने के बेहद करीब है और देश के वैज्ञानिक उसको लेकर काफी उत्सुक भी हैं। देश को अगले कुछ ही हफ्तों में ही वैक्सीन मिल सकती है। वहीं देश में कुल आठ वैक्सीन पर ट्रायल चल रहा है, क्योंकि भारत में 3 वैक्सीन बन रही हैं जबकि दुनिया की कई वैक्सीन का प्रोडक्शन भी भारत में होना है।

अप्नी बात को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा की भारत ने एक खास सॉफ्टवेयर बनाया है, को-विद। जिसमें आम लोग कोरोना वैक्सीन से उपलब्ध स्टॉक और उससे जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही एक नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप भी बनाया गया है। पीएम मोदी के मुताबिक, इस ग्रुप में केंद्र के लोग, राज्य सरकारों के लोग और एक्सपर्ट हैं। कोरोना वैक्सीन के वितरण पर यही ग्रुप सामूहिक रूप से निर्णय लेगा।

वहीं वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर पीएम ने बताया की कोरोना की वैक्सीन पहले बुजुर्गों, कोरोना वॉरियर्स, अधिक बीमार लोगों को दी जाएगी। वितरण के लिए एक नीति बनाई जाएगी, जिसके तहत अलग-अलग चरण होंगे। वैक्सीन की कीमत क्या होगी, इसपर केंद्र और राज्य मिलकर फैसला लेंगे। कीमत पर फैसला लोगों को देखते हुए किया जाएगा और राज्य की इसमें सहभागिता होगी। वैक्सीन के वितरण को लेकर केंद्र और राज्य की टीम मिलकर काम करेंगी। भारत के पास वैक्सीन को बांटने की क्षमता दुनिया में सबसे बेहतर है।

देश के हर कोने में वैक्सीन पहुंचाने के लिए कोल्ड चेन को मजबूत किया जाना है। केंद्र और राज्य मिलकर इसपर काम कर रहे हैं। भारत आज उन देशों में है, जहां हर रोज टेस्टिंग सबसे अधिक हो रही है। साथ ही रिकवरी रेट भी सबसे अधिक है और मौतों की संख्या कम हो रही है।

अंत में देश की तारीफ करते हुए उन्होमे कहा की कोरोना के खिलाफ लड़ाई में विकसित देशों को भी काफी मुश्किल हुई है लेकिन भारत ने एक राष्ट्र के तौर पर बेहतरीन काम किया है। राजनीतिक दलों को वैक्सीन वितरण से जुड़ी किसी भी तरह की अफवाह फैलने से रोकना चाहिए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *