आगामी विधान सभा चुनाव में सत्ताधारी दल को राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी धूल चटाने का काम करेगी- अमित सिंह


नासरीगंज(रोहतास)|आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के लोग अपना-अपना कुनबा मज़बूत करने में जुट गये हैं। इसी कड़ी में राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी सत्य ने रोहतास जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के गोडारी, जमोढ़ी, तुरती, बरना, सुसाढ़ी, धारुपुर गांव में जनसम्पर्क अभियान चलाया। इस अवसर पर सभी ने एक स्वर में अपने क्षेत्र के समस्या को प्रकट किया। काराकाट विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गाँव की हर समस्या का समाधान करने का निर्णय लिया और कार्य भी आगे की प्रक्रिया की ओर अग्रसर किया।
पुरुषों सहित महिलाओं ने भी आशीर्वाद देकर जयकारा लगाया और काराकाट से अपने आगामी विधायक के लिए देवी माँ से आग्रह किया।वहीं काराकाट विधानसभा क्षेत्र के तुरती गांव के निवासी गुड्डू सिंह का आकस्मिक निधन होने पर उनके घर पहुँच दुःख की घड़ी में हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया। परिजनों से मिलकर घटित हुई खबर से रूबरू हुए एवं शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य से काम लेने को कहा तथा परिजनों को सांत्वना दी।
मुखिया सह काराकाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्यासी अमित कुमार सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में आर पार की लड़ाई होगी।आगामी विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी सत्ताधारी दल को धूल चटाने का काम करेगी। बिहार सरकार और मोदी सरकार ने युवाओं को नौकरी के बजाय लिट्टी चोखा बेचने पर मजबूर कर दिया है। नौजवान लड़के पढ़ लिख कर एनडीए की सरकार में बेरोजगार हैं। इसके लिए आज हम लोग सरकार के खिलाफ यह दिखाने का प्रयास कर रहें हैं कि सरकार सिर्फ मन की बात करता है काम की बात नहीं करता। हमें चाहिए काम की बात करने वाली सरकार।
बिहार में लाखों युवा बेरोजगार हैं और सरकार अपनी कुर्सी बचाने के लिए प्रचार प्रसार में जुटी है। रोजगार नहीं दोगे तो कुर्सी पर बैठने का हक नहीं है, क्योंकि युवाओं का दुख दर्द समझने वाली सरकार चाहिये।मौके पर पूर्व पैक्स अध्यक्ष अजित सिंह, बब्लू सिंह, गुड्डू सिंह, विकास सिंह, बेंगा सिंह, कृष्ण मोहन सिंह, विकास सिंह, दिनेश सिंह, धीरज सिंह, रोहन सिंह, विजय सिंह, विनय कुमार यादव, कुन्दन कुमार और मुकेश कुमार मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *