MCC NEET Round 2 Counselling Result 2020: आज आयेगा राउंड 2 काउंसलिंग का रिजल्ट, जानें क्या होगी ऐडमिशन डेट


MCC NEET Round 2 Counselling Result 2020 @mcc.nic.in

MCC NEET Round 2 Counselling Result 2020 @mcc.nic.in: मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) आज 15% अखिल भारतीय कोटा (AIQ) के तहत सीटों पर एडमिशन के लिए NEET Round 2 Counselling Result 2020 जारी करने जा रहा है। MBBS और BDS उम्मीदवार MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे। NEET काउंसलिंग रिजल्‍ट चेक करने और अलॉटमेंट रिजल्‍ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में अपने रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।

राउंड 2 में चयनित उम्मीदवारों को 28 नवंबर से 8 दिसंबर, 2020 के बीच अपने अलॉटेड संस्थानों में एडमिशन के लिए रिपोर्ट करना जरूरी होगा। इसके बाद, MCC 10 दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच काउंसलिंग के तीसरे यानी mop-up राउंड के लिए रजिस्‍ट्रेशन शुरू करेगा। mop-up राउंड काउंसलिंग के रिजल्‍ट 17 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे और उम्मीदवार 18 दिसंबर से 26 दिसंबर तक एडमिशन ले सकेंगे।

NEET Allotment Letter डाउनलोड करने के तरीका 
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
स्‍टेप 2: अब यूजी काउंसलिंग सेक्शन में जाएं और अलॉटमेंट लेटर पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3: एक लॉगिन विंडो खुलेगी इसमें अपनी जानकारी दर्ज कर लॉगिन करें।
स्‍टेप 4: लॉगिन करें और अपना अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करें।

इस बीच, आयुष प्रवेश केंद्रीय परामर्श समिति (AACCC) ने 26 नवंबर को Ayush Counselling 2020 के पहले राउंड के लिए रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। AACCC तीन राउंड में ऑल इंडिया कोटे के तहत सीटों के लिए काउंसलिंग आयोजित करेगा। काउंसलिंग के पहले राउंड का रिजल्ट 04 दिसंबर को घोषित किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *