मथुरा: बारिश ने नगर निगम की खोली पोल, जलमग्न हुआ पूरा शहर - Sahet Mahet

मथुरा: बारिश ने नगर निगम की खोली पोल, जलमग्न हुआ पूरा शहर


मथुरा। शुभम चौधरी: लगातार बरसात ने मथुरा शहर नगर निगम की पोल खोल दी है। नालों की सफाई और जलजमाव से निपटने के सभी दावों की पोल मंगलवार को खुल गयी, जब लगातार बारिश के महज कुछ घंटे के बरसात में ही मथुरा शहर का हर कोना कोना जलजमाव के कारण घिर गया।

मथुरा शहर के मुख्य नाले जाम हैं। गलियों में बंद पड़ी नालियों की सफाई नहीं हुई है। महज कुछ घंटे की बारिश ने ब्रजबासियो के लिए मुसीबत खड़ा कर दिया है।

इस बार बारिश भी उम्मीद से कहीं ज्यादा हो रही है। ऐसे में यही हाल रहा तो बारिश से मथुरा शहर में त्राहिमाम मचेगा। जगह-जगह जलजमाव हालात यह है कि चारों तरफ जलजमाव का नजारा बना हुआ है। बताया जाता है कि नगर निगम मथुरा वृंदावन से सफाई के नाम पर प्रतिमाह लाखों रुपये दिये जाते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *