लखनऊ: चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सुरेश खन्ना ने 92 करोड़ 35 लाख 39 हजार रूपए की विभिन्न पांच परियोजनाओं का किया लोकार्पण


लखनऊ। प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सुरेश खन्ना ने दिनांक 23 अक्टूबर 2020 को किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ब्राउन हॉल में कुल 92 करोड़ 35 लाख 39 हजार रूपए की विभिन्न पांच परियोजनाओं का लोकार्पण किया ।इस अवसर पर उन्होंने इन परियोजनाओं को के0जी0एम0यू0 के कार्य में सहायक बताते हुए कहा कि के0जी0एम0यू0 देश का एक बड़ा चिकित्सा शिक्षा का संस्थान है। के0जी0एम0यू0 को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए जो भी आवश्यकताएं होंगी, क्रमशः उन सारी आवश्यकताओं की पूर्ति उत्तर प्रदेश सरकार करेगी।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कोविड महामारी के दौरान के0जी0एम0यू0 द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि के0जी0एम0य0ू द्वारा हर स्तर पर चाहे वो लैब टेस्ट हो आई0सी0यू0 सेवाओं को बढ़ाना हो या आधुनिक कोविड अस्पताल बनाने की चुनौती हो उसने हर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है। इसके साथ ही उन्होंने चिकित्सा विश्वविद्यालय की बेहतर चिकित्सा सेवाओं की सराहना की तथा चिकित्सकों, नर्सेज एवं कर्मचारियों से मरीजों, तीमारदारों के प्रति अच्छे व्यवहार किए जाने का अनुरोध किया।

इस अवसर पर किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के मा0 कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ0 बिपिन पुरी ने परियोजनाओं के लोकापर्ण को मरीजो एवं के0जी0एम0यू0 के लिए सुखद बताते हुए कहा कि विश्वविद्यालय ने एक वर्चुअल आई0सी0यू0 प्रणाली विकसित की है और यह 58 एल -2 हेल्थ केयर सुविधाओं से जुड़ रहा है। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार को उनके पूर्ण समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और विशेष रूप से माननीय मुख्यमंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री का उल्लेख करते हुए कहा कि वे के0जी0एम0यू0 पर अपना व्यक्तिगत ध्यान दे रहे हैं।

इस कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री, श्री संदीप सिंह और अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा शिक्षा डॉ0 रजनीश दुबे और के0जी0एम0यू0 के चिकित्सक एवं अधिकारी उपस्थिति थे।

जिन परियोजनाओं का लोकापर्ण किया गया उनमें केजीएमयू के शिक्षकों एवं कर्मचारियों हेतु आवास के लिए 22 करोड़ 61 लाख 51 हजार रूपए की आम्रपाली योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अर्न्तगत 23 करोड़ 16 लाख 65 हजार रूपए की लागत से क्वीन मेरी चिकित्सालय परिसर में 100 शैय्यायुक्त एम0सी0एच0 विंग के फ्रन्ट ब्लाक का लोकापर्ण, इससे क्वीन मेरी को 100 नए बेड उपलब्ध हो गए,के0जी0एम0यू0 के विभिन्न विभागों में 27 करोड़ 26 लाख और 72 हजार रूपए की लागत से मेडिकल गैस प्लान्ट एवं पाइप लाइन , के0जी0एम0यू0 में 30 करोड़ 20 लाख रूपए की लागत से निर्मित फायर हाइड्रेन्ट सिस्टम एवं
के0जी0एम0यू0 परिसर से क्वीन मेरी चिकित्सालय को जोड़ने हेतु 06 करोड़ 10 लाख और 51 हजार रूपए की लागत से फुट ओवर ब्रिज का लोकार्पण किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *