कौशांबी: राज्य सभा सांसद संजय सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज - Sahet Mahet

कौशांबी: राज्य सभा सांसद संजय सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज


कौशांबी। डी.एस यादव: यूपी के कौशांबी में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। चायल विधान सभा क्षेत्र से भाजपा विधायक संजय कुमार गुप्ता के शिकायत पर कोखराज थाने में यह एफआईए दर्ज की गई है।

भाजपा विधायक का आरोप है कि फेसबुक पर ‘संजय सिंह फैंस’ के नाम से बनी आईडी पर गोरखपुर के विधायक डॉक्टर राधा मोहनदास अग्रवाल और किसी अन्य व्यक्ति के बातचीत का एक वीडियो डालते हुए योगी सरकार पर जातिगत टिप्पणी कर बदनाम करने का प्रयास किया गया है। इतना ही नही उस वीडियो में भ्रम फैलाते हुए मेरी भी छवि खराब करने के लिए फोटो दिखाई गई है। जिस सम्बंध में भाजपा विधायक के शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी।

भाजपा विधायक ने आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह को चुनौती देते हुए कहा कि हम सामने बैठकर हर मुद्दे पर संवाद करने के लिए तैयार है, लेकिन वह ओछी राजनीति करना बंद करें। भाजपा विधायक का यह भी कहना है कि वह इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर कड़ी कार्यवाई कराए जाने की मांग करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *