कासगंज: झोला छाप डॉक्टर ने ली महिला की जान


कासगंज। अतुल यादव: सूबे की योगी सरकार फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई के कितने ही दावे क्यों न करे, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। जहां उनके हुक्मरान ही उनका आदेश नहीं मानते। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ सरकार और अफसरशाही के हाईटेक होने के लाख दावे क्यों न करें, लेकिन कासगंज के स्वास्थ्य विभाग पर इसका कोई असर नहीं पड़ता।

युवती का आधार कार्ड

आपको बता दें कि जनपद में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से संचालित एक झोलाछाप डॉक्टर के यहां महिला प्रसूता की डिलीवरी करवाना भारी पड़ गया, डॉक्टर की लापरवाही से प्रसूता की जान चली गयी। वहीं मामला विगड़ता देख महिला डॉक्टर फरार हो गयी। महिला की मौत पर परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों की तहरीर पर क्लिनिक संचालिका के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं जब मीडियाकर्मियों ने CMO से इस बाबत सवाल किया तो उन्होंने वही रटा रटाया जवाब दिया कि कार्रवाई होगी।

युवती की लाश

मामला सहावर थाना कस्बे के रानीअबंती नगर का है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र के गांव तारापुर निवासी भगवानदास अपनी पत्नी पूनम को प्रसव कराने के लिए बीते दिन बुधवार को सहावर के सरकारी अस्पताल में लेकर आया था। जहां सरकारी डॉक्टर कुमकुम और गांव की आशा मंजू ने पत्नी की हालत ज्यादा खराब बताकर जिला अस्पताल को रेफर न करके प्राईवेट अवैध क्लीनिक संचालिका वीना राजपूत के यहां भेज दिया।

भगवानदास मृतका का पति

जहाँ बच्चे को जन्म देने के बाद पूनम की हालत अधिक रक्तचाप होने से बिगडती चली गई और अन्तय: पूनम की क्लीनिक पर ही मौत हो गई। उधर क्लीनिक संचालिका पीछे बने दरवाजा खोलकर निकल गई। यह देखकर परिजनो ने हंगामा करना शुरू कर दिया। जन्मा बच्चा पूरी तरह से अभी स्वस्थ बताया जा रहा है।हंगामे की सूचना पर सहावर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

डा. प्रतिमा श्री वास्तव सीएमओ

वहीं इस संबंध में सहावर क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि मोहनपुर रोड स्थित झोला छाप डॉक्टर वीना राजपूत के यहां एक डिलीवरी के दौरान एक महिला की मौत हो गई है और महिला चिकित्सक फरार हो गई जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

शैलेन्द्र सिंह परिहार सीओ सहावर

आपको बतादें की जिला प्रशाशन की लापरवाही की बजह से जनपद कासगंज में दर्ज़नो ऐसे प्राइवेट क्लिनिक संचालित हैं जो मासूम जिंदगियों के साथ चंद पैसों की खातिर खिलबाड़ करते रहते हैं और शिकायतों के बाद भी चिकित्साधिकारी उन पर कोई कार्यवाही नहीं करती,क्योंकि इन प अवैध क्लीनिकों से उन्हें पैसा जो मिलता है अगर वक्त रहते इन अवैध क्लीनिकों पर कार्यवाही नहीं की गई तो आने बाले समय में पता नहीं कितनी मासूम जिंदगियों के साथ खिलबाड़ हो सकता है। हालांकि सीएमओ डा. प्रतिमा श्रीवास्तव से इस प्रसूता की मौत के मामले में जानकारी की गई तो उन्होंने मृतका के परिजनों को कार्रवाई को आश्वासन देते हुए जांच पडताल कराये जाने के लिए टीम को निर्देशित किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *