गुवाहाटी पहुंचने पर भारतीय खिलाड़ियों का हुआ स्वागत | CRICKET T20 NEWS


नई दिल्ली। साउथ अफ्रीकी टीम अभी भारत के दौरे पर है और दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच बुधवार को खेला गया था जिसमें भारतीय टीम ने 8 विकेट से मुकाबला जीत लिया। 2 अक्टूबर को गुवाहाटी के बर्सपारा क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा मैच खेला जाना है। भारत के पास दूसरा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना का अच्छा मौका है। बता दें कि दोनों टीमें गुवाहाटी पहुंच चुकी हैं। बीसीसीआइ (BCCI) ने सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है।

दोनों टीमें के खिलाड़ियों का हुआ गर्मजोशी से स्वागत
वीडियो में देखा जा सकता है कि गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोई अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत हुआ। भारतीय क्रिकेटर्स को देखने के लिए कई क्रिकेट फैंस भी एयरपोर्ट के बाहर और होटल में मौजूद दिखे।दिलचस्प बात यह है कि एयरपोर्ट पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों का पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों को असमिया गमछा देकर उनका स्वागत किया गया। इसके अलावा खिलाड़ियों के आगमन पर कलकारों नें लोक नृत्य भी प्रस्तुत किए।

जानें कैसा रहेगा बर्सपारा क्रिकेट स्टेडियम क्रिकेट ग्राउंड का पिच

बर्सपारा क्रिकेट स्टेडियम क्रिकेट ग्राउंड पर इसे पहले 2 टी20 मैच हुए हैं। पहला मैच 10 अक्टूबर 2017 को खेला गया, जिसमें भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, भारत और श्रीलंका के बीच आयोजित मुकाबला बारिश के कारण रद कर दिया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *