हाथरस कांड: बैकफुट पर योगी सरकार, जिले के एसपी, डीएसपी सहित कुल पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड


लखनऊ। हाथरस कांड के बाद योगी सरकार बैकफुट पर आ गयी है और आज रात जिले के एसपी, डीएसपी सहित कुल पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। सरकार ने एसपी विक्रांत वीर, डीएसपी और क्षेत्र के इंस्पेक्टर को घटना के बाद कार्रवाई में लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड किया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसपी विक्रांत वीर, डीएसपी राम शब्द, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार वर्मा सहित दो और पुलिसकर्मी को सस्पेंड किया। एसपी विक्रांत वीर की जगह अब शामली के एसपी विनीत जायसवाल हाथरस के नये एसपी होंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसआईटी की जांच में जो तथ्य सामने आये हैं और लोगों के गुस्से और देश भर में जारी प्रदर्शन के बाद योगी सरकार ने यह कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों का नार्को टेस्ट होगा. वहीं आज जंतर-मंतर पर पूरा विपक्ष घटना के विरोध में एकजुट हुआ। इस विरोध प्रदर्शन में सीएम आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग की गयी, साथ ही दोषियों को सजा देने की मांग भी की गयी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *