हमीरपुर। शिवशक्ति सैनी: जनपद हमीरपुर में लगातार हत्याओं का सिलसिला जारी है। पुलिस सख्त है फिर भी अपराधियों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है। आज एक 30 वर्षीय युवक की नग्न अवस्था में लाश मिली है।
मामला जनपद हमीरपुर के विवाँर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम महेरा का है। जहां पर 30 वर्षीय युवक रात में अपने घर पर सो रहा था लेकिन सुबह उसका नग्न अवस्था में शव ग्राम में ही मिला। जिसको देखकर लोग हक्का-बक्का रह गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने देखा कि उसके पुत्र की नग्न अवस्था में लाश रास्ते में पड़ी है। जिसके शरीर पर चोट के निशान है गला भी दबाया गया है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है। मौके पर पुलिस के साथ डॉग स्क्वायर टीम और फॉरेंसिक टीम की जांच में लगी है। बताया जा रहा है कि युवक के शरीर पर चोटों के निशान है। उसके भाई ने बताया कि उसका भाई रात 11 बजे तक घर पर ही सो रहा था,लेकिन सुबह वह वहां कैसे पहुंच गया इसका कोई पता नहीं बहरहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी है।