गोण्डा: मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा कोविड-19 हॉस्पिटल का उद्घाटन, अधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ़ की भी लेंगे जानकारी


गोण्डा। प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जिला अस्पताल में नव निर्मित कोविड-19 हॉस्पिटल का उद्घाटन आज बृहस्पतिवार को किया जाएगा।

राजकीय हेलीकॉप्टर द्वारा मुख्यमंत्री का आगमन अपराह्न 2 बजकर 45 मिनट पुलिस लाइन में होगा तत्पश्चात 3 बजे हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे।

लगभग डेढ़ सौ बेडों से सुसज्जित नवनिर्मित कोविड हॉस्पिटल में लेवल-2 की सारी व्यवस्थाएं उपलब्ध होगीं। उक्त कोविड-19 हॉस्पिटल में जांच से लेकर इलाज तक सारी व्यवस्थाएं निःशुल्क होगी। मुख्यमंत्री के आगमन व उद्घाटन के पहले ही सारी व्यवस्थायों को के उच्च अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जा चुका है।

हॉस्पिटल के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री,मंडलायुक्त, डीआईजी देवीपाटन मंडल,अपर निदेशक स्वास्थ्य,मुख्य चिकित्सा अधिकारी व मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। एक घण्टे तक चलने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री बाढ़ के संबंधित जानकारियों को लेंगे जिसके पश्चात 4:30 बजे राजकिय हेलिकॉप्टर से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *