गोंडा। जमीनों पर अवैध कब्जे को लेकर योगी सरकार ने भले ही भूमाफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए एन्टी भू-माफिया एक्ट जरूर लेकर आई लेकिन रेवेन्यू अफसर व पुलिस की निरंकुशता ने इस एक्ट को पूरी तरह ऐसा निगलेक्ट कर दिया जिससे भूमाफियों पहले से ज्यादा जमीनों पर कब्जा करने कर रहे हैं।इतना ही नही दबंग भूमाफिया अब तो अभिलेखों में भी हेराफेरी कर जमीन अपने नाम दर्ज करवा लें रहे हैं।
एन्टी भूमाफिया एक्ट को आंख दिखाने का एक ऐसा मामला गोंडा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है जहाँ छेदी पुरवा में भूमाफियाओं पर दलित परिवार के घरों को तोड़ने व उनके जमीनों को कब्जा करने का गंभीर आरोप लगा है जिसपर न ही रेवन्यू अफसर और न ही पुलिस कोई कार्यवाही कर रही है।
पीड़ित बाबा दीन का कहना है कि यह आबादी की जमीन है जिसपर हमारी पाँच पुश्ते रहती चली आईं हैं लेकिन गंगा राम सोनार व उनके पुत्र संतोष सोनी सहित कुछ अन्य लोग यह जमीन को कब्जा कर रहे हैं इतना ही पीड़ित ने बताया की उसकी पत्नी को जबरन उठा ले गए उससे अगूंठा लगवाया और अगूंठे लगावाने का वीडियो भी बनाया । जिसके बाद यह लोग गुंडों की मदद से जबरन घर खाली करवाने की कोशिश कर रहे हैं जब इसकी शिकायत पुलिस से की गई तो पुलिस हम लोगों को न्याय देने के बजाय दबंगों का साथ दे रही है और नगर कोतवाली की पुलिस भी घर खाली करने के लिए गाली और धमकी दे रही है।
वहीँ, पीड़िता रामा, व गीता का आरोप है कि वह पाँच पीढ़ियों से यहाँ रह रही है लेकिन भूमाफिया नगर कोतवाली व स्थानीय चौकी की पुलिस को साथ लेकर आते हैं मारते पीटते है और हमें अपने ही घर को खाली करने के लिए धमकी भी देते हैं जिसकी शिकायत कई बार की लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है क्योंकि दबंग धनवान व रसूखदार है जिसके चलते कोई कार्यवाही नही हो रही है।
इस पूरे मामले में आरोपी से अपना पक्ष रखने की बात कही गयी तो वह कैमरे पर आने से कतरा गया और खुद को निर्दोष बताया।
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि जमीन कब्जे को लेकर कुछ महिलाएं प्रार्थना लेकर आयी थी जिसकी जाँच सीओ सिटी सौप दी गयी है ।जाँच के बाद आगे विधिक कार्यवाही की जाएगी ।